नोएडा में उस्मान ने पत्नी को रेस्टोरेंट में बुलाया..नाश्ता कराया और फिर मार दी चाकू, हुआ अरेस्ट

गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान।
नोएडा, (वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क): नोएडा में बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां उस्मान नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सेक्टर 18 के एक रेस्टोरेंट में बुलाया, उसे नाश्ता कराया और फिर वहीं चाकू मार दिया। इससे रेस्टोरेंट में भी हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया। बाद में पत्नी वादिया की तहरीर पर सेक्टर 20 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई चाकू भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस के अनुसार 3 नवंबर को वादिया अपने पति उस्मान पुत्र जहांगीर निवासी छलेरा, सेक्टर-44 थाना सेक्टर-39 उम्र 23 वर्ष के साथ सेक्टर-18 के एक रेस्टोरेंट में आये हुए थे। उनके मध्य किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। बातचीत के दौरान उनके बीच विवाद हो गया। विवाद में अभियुक्त द्वारा वादिया के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया, जिसके सम्बन्ध में वादिया की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 364/2024 धारा 318(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
टीम गठित कर हुई गिरफ्तारी
पत्नी वादिया की तहरीर पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया गया और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया। चंद घंटों के भीतर उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त उस्मान पुत्र जहांगीर को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। उस्मान बागपत जिले के मौहल्ला केतीपुरा, थाना कोतवाली बागपत का निवासी है। वर्तमान पता गली नं0-2, ग्राम छलैरा, सेक्टर-44, नोएडा का रहने वाला है। एसआई विपिन कुमार, ट्रेनी एसआई मोहित कुमार व कांस्टेबल अंकित बालियान गिरफ्तार किया।