UP:प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कसा तंज

लखनऊ(वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क)।केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा।उन्होने सपा प्रमुख के बयान को लेकर आपत्ति जताई।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्ववीट करते हुए अखिलेश यादव के बारे में लिखा
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्ववीट करते हुए अखिलेश यादव के बारे में लिखा कि किसान, ख़ासकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है। सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का समाप्त वादी में तब्दील होना तय है।