IPL 2025:लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे कुल 7 मैच

लखनऊ(वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क)। इंडियन प्रीमियम लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। मंगलवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। इस साल राजधानी लखनऊ में आईपीएल के मैचों का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कुल 7 मैच खेले जाएंगे।
लखनऊ पुलिस ने अपनी तैयारियां की तेज
इसमें से 5 मैच सिर्फ अप्रैल महीने में ही होने हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई नामी क्रिकेटर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेलते नजर आ सकते हैं। इन मैचों के मद्देनजर लखनऊ पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बता दें, लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का लखनऊ इकाना स्टेडियम होम ग्राउंड है।दरअसल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल के कुल 7 मैच होने हैं। आईपीएल का पहला मैच एक अप्रैल को खेला जाएगा। पहले मुकाबला एलएसजी और पंजाब किंग्स के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 4 अप्रैल को खेला जाएगा।