यूपी में विकास को मिली रफ्तार:14वीं (एसएचपीएससी) बैठक में 452.51 करोड़ की 20 परियोजनाओं को मंजूरी

लखनऊ(वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क)। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित अमृत 2.0 की 14वीं स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की बैठक में 452.51 करोड़ रुपये (सेंटेज सहित) अनुमानित लागत की 20 परियोजनाओं को स्वीकृति मिल गई।
पेयजल-सरोवर और पार्क से जुड़ी परियोजनाओं को मंजूरी
इसमें पेयजल की सात और सरोवर की आठ परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही चार पार्क एवं ग्रीन स्पेस के विकास के लिए भी अनुमोदन प्रदान किया गया है।जिन परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया है , उसमें चंदौली की नगर पंचायत चकिया ,महाराजगंज की नगर पालिका परिषद महाराजगंज,महोबा की कुलपहाड़ नगर पंचायत , मीरजापुर की नगर पालिका परिषद अहरौरा , जालौन की नगर पालिका परिषद कालपी, सोनभद्र की दुद्धी नगर पंचायत और डाला बाजार नगर पंचायत की पेयजल परियोजना सम्मिलित है।महोबा के कुलपहाड़ नगर पंचायत में किशोर सागर तालाब, लखनऊ के इंटौजा नगर पंचायत में इटौंजा तालाब, नगर निगम अयोध्या में मलिकपुर झील, गोला गोकर्णनाथ नगर पालिका परिषद (खीरी) के होलिका तालाब का कायाकल्प अनुमोदित परियोजनाओं से होगा।