प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी ने लिया स्वतः संज्ञान, दिया ये बड़ा आदेश

प्रयागराज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन।
लखनऊ, (वाइब्रेंट भारत न्यूज़): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में धरनारत छात्रों की मांगों का स्वतः संज्ञान ले लिया है। मुख्यमंत्री ने छात्रों की मांगों को उनके हित में पूरा करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब यूपीपीएससी व आरओ-एआरओ की परीक्षाएं एक ही दिन कराई जाएंगी।
सीएम योगी के आदेशानुसार यूपीपीएससी ने छात्रों की मांग के अनुसार परीक्षाओं से जुड़ी विसंगतियां दूर कराने पर राज़ी हो गया है। मुख्यमंत्री योगी ने आयोग को निर्देश दिया है कि वह छात्रों के साथ संवाद और समन्वय स्थापित करके उनके भविष्य के अनुकूल निर्णय ले। इसके बाद आयोग ने छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही आरओ/एआरओ(प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को भी कराने का फैसला लिया गया है।
इस बारे में यूपी आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इससे छात्रों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी है। वहीं इस मुद्दे पर राजनीति करने वालों को अब योगी आदित्यनाथ के इस कदम से निराशा हाथ लगी है।