Prayagraj Protest: सीएम ने सुनी छात्रों की बात, आयोग ने घोषित की PCS (प्री)परीक्षा की तिथि

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
प्रयागराज, (वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पीसीएस (प्री) की परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। छात्रों की मांग थी कि पीसीएस (प्री) और आरओ, एआरओ परीक्षा एक ही दिन कराई जानी चाहिए। सीएम योगी के आदेश के अगले दिन आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है। इससे छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि आयोग 22 दिसंबर, 2024 को दो सत्रों में इस परीक्षा को आयोजित करने की घोषणा की है। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि इससे पूर्व पीसीएस प्री की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित थी। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो सत्रों (सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे) में आयोजित की जायेगी। पिछले 11 नवंबर से बड़ी संख्या में छात्र पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा को एक दिन में कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।
सीएम योगी ने मानी मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के हित में आयोग को फैसला लेने का निर्देश दिया था। इसके बाद आयोग ने पीसीएस प्री की परीक्षा एक ही दिन में कराने की छात्रों की मांगें मान ली। जबकि आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए समिति गठित की है। आयोग के सचिव अशोक कुमार बताया, “”आरओ-एआरओ परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए हमने कमेटी गठित की है, जो जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी और उसके अनुसार निर्णय किया जाएगा।” उन्होंने कहा, “इन छात्रों को बता दिया गया है कि परीक्षा स्थगित हो गई है। छात्रों को इतना धैर्य तो रखना ही चाहिए। शासन ने इनकी बात सुनकर इनकी मांगें मानी और समिति गठित की। समिति की रिपोर्ट आने तक इनको धैर्य रखना चाहिए।