Noida: कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा को किया और चाक-चौबंद, खोला पिंक बूथ

नोएडा, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह।
Noida Commissioner Laxmi Singh opened pink booth in Knowledge Park and ensured safety of students and women
नोएडा, (वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने के लिए गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नॉलेज पार्क में सोमवार को पिंक बूथ का उद्घाटन किया। महिलाओं और छात्राओं की जागरूकता हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नॉलेज पार्क थानान्तर्गत लॉयड तिराहा पर पुलिस पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया।
इस बूथ पर महिला पुलिसकर्मी ही तैनात होगीं, जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी परेशानी बताने में किसी प्रकार की हिचक महसूस ना हो। मुख्य स्थान पर पिंक बूथ के होने से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के मन में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर ने उपस्थित महिलाओं/छात्राओं को बताया गया कि वह किसी भी अपराध को चुपचाप सहन न करने और किसी भी परिस्थिति में पिंक बूथ पर तुरन्त पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है। इन बूथ पर महिला पुलिसकर्मी ही तैनात होगीं, जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं/छात्राओं को अपनी परेशानी बताने में किसी प्रकार की हिचक महसूस ना हो।
क्या है मिशन शक्ति 5.0
बता दें कि मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए विभिन्न सोसाइटियों, स्कूलों, कम्पनियों, मैट्रो स्टेशन, बस स्टैंड व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर महिलाओं को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाता है। महिला सशक्तिकरण अभियान, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के सम्बन्ध में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति फेस-5.0, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी प्रदान की जाती है। महिलाओं/छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076 व साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के बारे में प्रतिदिन जानकारी प्रदान की जाती है।
ये अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरी मीना, डीसीपी महिला सुरक्षा सुनिति, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार, एसीपी प्रथम ग्रेटर नोएडा पवन कुमार, लॉयड इंस्टीट्यूट, एमिटी यूनिवर्सिटी व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।