आईएएस पवन यादव केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव के रुप में नियुक्त

नई दिल्ली(वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पवन यादव को नियुक्त किया गया।
निजी सचिव के रुप में मिली नियुक्ति
आदेश के अनुसार, मणिपुर कैडर के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी यादव केंद्रीय गृह मंत्रालय में उप सचिव के रूप में कार्यरत थे। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी)ने उप सचिव के रूप में यादव के कार्यकाल में कटौती को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने 2 अप्रैल, 2027 तक की अवधि के लिए शाह के निजी सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी, जो पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगा।