झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी, विरोधियों की धड़कनें तेज

0

योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी।

Share this news

लखनऊ, (वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क): योगी आदित्यनाथ ने झारखंड से अपने चुनावी दौरे करने का ऐलान किया है। उनकी इस घोषणा से विरोधियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। मंगलवार को वह झारखंड में तीन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व सहयोगी दलों के लिए वोट मांगेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के पहले दिन कोडरमा, बरकागांव व जमशेदपुर ईस्ट/वेस्ट/पोटका/जुगसलाई (संयुक्त) के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी की तरह ही यूपी के सीएम योगी भी भाजपा के स्टार कंपनेर हैं। सभी राज्यों में उनकी खूब डिमांड है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी उनकी काफी डिमांड है। सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे। पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर जा रहे हैं। उनकी पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।

कोडरमा में इनके लिए मांगेंगे वोट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां वह भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में वोट मांगेंगे। यहां वह चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगने के लिए जनसभा करेंगे। इसके बाद उनकी दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है।

तीसरी जनसभा में 4 प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। यहां वह जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed