जजों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोले CM योगी, “युद्ध से दुनिया के ढाई अरब बच्चों का भविष्य खतरे में”

0

जजों की कॉन्फ्रेंस में बोलते सीएम योगी।

Share this news

लखनऊ, (वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जजों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दुनिया में छिड़े युद्ध की भयावहता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युद्ध ने दुनिया के ढाई अरब बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला है। वह एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के ‘वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर’ में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र के ‘‘समिट ऑफ द फ्यूचर’’ में दिये गये संबोधन की चर्चा करते हुए कहा कि युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं है। इसने दुनिया के ढाई अरब बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला है। मुख्यमंत्री उन्होंने दुनिया के नेताओं से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और भयमुक्त समाज का निर्माण करें।

‘वसुधैव कुटुंबकम’ का दिया संदेश

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश देते हुए इसे भारत की वैश्विक मानवता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। भारत का शाश्वत संदेश बताते हुए कहा कि हमने हमेशा से शांति, सौहार्द और सह-अस्तित्व को प्राथमिकता दी है। कार्यक्रम में 56 देशों के 178 मुख्य न्यायाधीशों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 की भावनाओं को विश्व शांति और सुरक्षा के लिए प्रेरक बताया। कहा कि यह अनुच्छेद सम्मानजनक अंतरराष्ट्रीय संबंधों को विकसित करने और संघर्षों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने को लेकर नैतिक मार्ग का अनुसरण करने के लिए हम सभी को प्रेरित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed