सीएम योगी का ऐलान, अंत्योदय से सर्वोदय और राष्ट्रीय एकता व सुशासन को समर्पित होगा वर्ष 2025

0

योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी।

Share this news

लखनऊ, (वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में भगवान बिरसा मुंडा और लौहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती, अटल जी की जनशताब्दी पर वर्ष भर विविध आयोजन कराने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2025 जीरो पॉवर्टी का लक्ष्य पूरा करने के लिए है। उन्होंने कहा कि यह पूरा साल अंत्योदय से सर्वोदय और राष्ट्रीय एकता व सुशासन को समर्पित रहेगा।

सीएम योगी ने कहा कि नए साल के आगमन से पहले संविधान दिवस (26 दिसंबर) को सभी सरकारी संस्थानों, विभागों, कार्यालयों, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली जाएगी। इसके अलावा इसस दिन स्कूल/कॉलेजों में निबंध और डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

महाकुंभ में बनेगी संविधान गैलरी

सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुम्भ मेला परिसर में भी संविधान गैलरी तैयार कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जनजातीय समाज के गौरव प्रदर्शित करने जनजातीय गैलरी भी खास रहेगी। वहीं 25 दिसंबर को अटल जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर विश्वविद्यालयों में अटल शोध पीठ तथा सुशासन पीठ की स्थापना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed