लखनऊ पुस्तक मेले में बोले सीएम योगी, “ रचनात्मक और ज्ञानवर्धक पुस्तकें बच्चों के लिए अच्छी”

0

सीएम योगी आदित्यनाथ

Share this news

लखनऊ- (वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बच्चों से पाठ्यक्रम के साथ-साथ रचनात्मक और ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘गोमती रिवर फ्रंट पार्क’ में गोमती पुस्तक महोत्सव के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। यह महोत्सव ‘नेशनल बुक ट्रस्ट’ और लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से नौ से 17 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों से मेले में एक-एक पुस्तक खरीदने का अनुरोध किया, ताकि उनमें पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित हो सके।

डिजिटल युग का प्रभाव

एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने डिजिटल युग के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ आज के युवा अपने 24 घंटों में से लगभग छह घंटे स्मार्टफोन या अन्य डिजिटल डिवाइस पर व्यतीत कर रहे हैं। अगर इस समय का उपयोग किसी सार्थक कार्य में किया जाए तो यह समाज और युवा दोनों के लिए लाभकारी हो सकता है।” उन्होंने कहा कि हमें तकनीक का उपयोग करना चाहिए, न कि उसके गुलाम बनना चाहिए।

प्राचीन पंरपरा का महत्व

मुख्यमंत्री ने भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भारत की श्रुति परंपरा का महत्व बहुत गहरा है। नैमिषारण्य जैसे पवित्र स्थानों पर ऋषियों ने ज्ञान को लिपिबद्ध किया, जिससे यह एक तीर्थस्थल बन गया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सुनना, मनन करना और उसे आचरण में उतारना एक परंपरा रही है, आज हमें फिर से इस परंपरा को जीवंत करना होगा। मुख्यमंत्री ने नेशनल बुक ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की और सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में ऐसे पुस्तक मेलों का आयोजन होना चाहिए, इस तरह के मेलों से समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचेगा और लोगों में पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed