अमेरिका में भी हुई कनाडा जैसी हरकत, हिंदू मंदिर को अपवित्र करके लिखे भारत विरोधी नारे

0

प्रतीकात्मक फोटो

Share this news

न्यूयॉर्क, (वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क)। अमेरिका में भी कनाडा जैसी घटना होने से हिंदू धर्म के लोग आक्रोश में हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक प्रमुख हिंदू मंदिर की दीवारों पर अज्ञात व्यक्तियों ने भारत विरोधी नारे लिखकर इसे विरूपित कर दिया। इसके अलावा अमेरिका में हिंदू समुदाय के पवित्र स्थलों को अपवित्र करने का प्रयास भी किया गया। कैलिफोर्निया में हिंदू धर्म के पूजा स्थलों को निशाना बनाने की यह एक और घटना है। इससे पहले कनाडा के ब्राम्पटन मंदिर में भी ऐसी घटना हो चुकी है।

बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने कहा कि सैन बर्नार्डिनो काउंटी के चीनो हिल्स शहर में स्थित उसके श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया। चीनो हिल्स लॉस एंजिलिस काउंटी की सीमा पर है। ‘बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक और मंदिर अपवित्र किया गया। इस बार यह घटना कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में हुई।

हिंदुओं में गुस्सा

हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है। चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में समुदाय एक साथ है और हम कभी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे।’’ पोस्ट में घटना का ब्योरा दिए बिना कहा गया, ‘‘हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति एवं करुणा कायम रहे।’’ गैर-लाभकारी संगठन ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ ने कहा कि कैलिफोर्निया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर को अपवित्र करने की यह घटना शनिवार को हुई साथ ही उसने एफबीआई तथा उसके निदेशक काश पटेल से मामले की जांच करने की मांग की। उत्तरी अमेरिका में हिंदू धर्म पर समझ को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने वाले संगठन ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने पूर्व में हुई इस प्रकार की घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया और गहन जांच की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed