CM योगी का बड़ा ऐलान, अयोध्या के बाद मथुरा में भी होगा जनभावना का सम्मान, अखिलेश से पूछा एक सवाल

0

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

Share this news

लखनऊ, (वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के तर्ज पर मथुरा में भी जनभावना का सम्मान करने का ऐलान किया है। बता दें कि मथुरा में भी अयोध्या में श्रीरामलला की तरह मथुरा में कान्हा का मंदिर बनाए जाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। योगी ने कहा, “सपा नेतृत्व के कृत्यों से मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू हो गया है।” योगी ने समाजवादी पार्टी को ‘रामद्रोही’ करार दिया। उन्होंने कहा, “सपा के नेता राम मंदिर का दर्शन करने नहीं गए। क्योंकि उन्हें लगता था कि वोट बैंक खिसक जाएगा। करहलवासी उनसे कहें कि आप कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं कर सकते तो हमारा वोट लेने क्यों आते हैं। हम आपसे ‘बाय-बय’ करते हैं।”

मुख्यमंत्री ने करहल विधानसभा में रैली के दौरान कहा, “भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे और भाजपा ने करके दिखा दिया। श्री कृष्ण-कन्हैया हम आएंगे, मथुरा में भी जनभावना का सम्मान कराएंगे, क्या सपा इस पर सहमत है।” योगी ने पूछा, “क्या समाजवादी पार्टी मथुरा-वृंदावन को लेकर सरकार की सोच का समर्थन करेगी? उन्हें वोट चाहिए, लेकिन कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं। वे इस पर मौन हैं।” मुख्यमंत्री ने खैर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के जरिए जनता ने जवाब दे दिया कि वह ‘डबल इंजन’ सरकार चाहती है।

एमयू को टक्कर देगा राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय

सीएम “अलीगढ़ के जिस राजा महेंद्र प्रताप सिंह को कांग्रेस ने भुला दिया था, हम लोगों ने उनके नाम पर राज्य विश्वविद्यालय बनाया है। यह विश्वविद्यालय आपकी कई पीढ़ियों को बनाएगा। इसे प्रतिस्पर्धा में लेकर आना है कि राजा महेंद्र सिंह विश्वविद्यालय आगे बढ़ता है या एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय)।” योगी ने शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, “अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्था के रूप में स्थापित करना चाहिए या सामान्य संस्था के रूप में रहना चाहिए।” उन्होंने कहा, “भारत के संसाधनों से संचालित और जनता के कर से चलने वाला ऐसा संस्थान, जो पिछड़ी, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोगों को आरक्षण नहीं देता लेकिन मुसलमानों के लिए स्वयं के माध्यम से 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था कर रहे है।”

योगी ने किया सवाल

योगी ने सवाल किया, “भारत का संविधान अनुसूचित जाति-जनजाति व मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण की सुविधा देता है लेकिन एएमयू में यह सुविधा क्यों नहीं मिल पाती है?”उन्होंने जोर देकर कहा, “जब भारत का पैसा लगा है तो वहां भी इन्हें आरक्षण की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। “प्रयागराज हो या गाजीपुर के माफिया, सपा निर्दोष नागरिकों पर संवेदना नहीं व्यक्त करती लेकिन माफिया के यहां फातिहा पढ़ने चले जाते हैं।” योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “1984 में सिख बंधुओं के साथ जिस निर्ममता के साथ बर्बर अत्याचार किया था, यह कांग्रेस के चेहरे को दिखाता है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा-बसपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed