जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर काटने का आरोपी दारोगा गिरफ्तार, मेरठ में था पोस्टेड

0

यूपी पुलिस

Share this news


जौनपुर:( वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क): उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का तलवार से सिर कलम कर हत्या करने के मामले में आरोपी एक दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार उपनिरीक्षक राजेश यादव इस मामले के मुख्य अभियुक्त रमेश यादव का भाई है। वह मेरठ में पोस्टेड था।

बता दें कि कुछ दिन पहले जमीन विवाद में ताइक्वांडो खिलाड़ी की जौनपुर में तलवार से सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। यूपी समेत पूरे देश ने जब मृतक की मां को अपने बेटे का सिर गोद में लेकर रोते देखा तो हर कोई इस घटना से दहल गया था। गिरफ्तार दारोगा भी इसी हत्या के मामले में सह—अभियुक्त है। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि मेरठ के मवाना थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात राजेश यादव को पूछताछ के लिए शनिवार को गौराबादशाहपुर थाने बुलाया गया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

कॉल डिटेल के आधार पर हुई दारोगा की गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार कॉल डिटेल्स और पूछताछ के आधार पर दारोगा राजेश यादव की गिरफ्तारी की गई है। घटना के एक दिन पहले और बाद में नामजद अभियुक्तों से उसके मोबाइल नंबर से कई बार बातचीत किये जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इससे घटना की साजिश में दारोगा राजेश यादव के शामिल होने की बात प्रमाणित हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रमेश यादव समेत दो आरोपियों को पकड़ा था।

दीवाली से एक दिन पहले हुई थी हत्या

पिछली 30 अक्टूबर को यानि दीवाली से एक दिन पहले कबीरुद्दीनपुर गांव में लालता यादव और रामजीत यादव के बीच जमीन के विवाद के कारण 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का सिर तलवार से कलम कर दिया गया था। घटना उस समय हुई जब लालता का बेटा रमेश दिवाली की सफाई के बहाने से विवादित जमीन पर घास साफ कर रहा था। दूसरे पक्ष द्वारा इसका विरोध किये जाने पर विवाद बढ़ गया और रमेश ने मौके पर मौजूद रामजीत के बेटे अनुराग पर तलवार से हमला कर दिया। इससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed