NICU में आग से 10 नवजातों की मौत, सीएम योगी के निर्देश पर ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव झांसी रवाना

योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी।
लखनऊ, (वाइब्रेंट भारत न्यूज़ नेटवर्क): झांसी के मेडिकल कालेज में एनआईसीयू में आग लग जाने से 10 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। इस दर्दनाक हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतः संज्ञान लिया है। उन्होंने ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सकों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं ।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव रात में ही झांसी के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि इस कार्य हेतु पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई जाएं।
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि घायलों का समुचित उपचार किया जाए।
12 घंटे में मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झांसी रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोशलमीडिया एक्स पर पोस्ट करके दिवंगतों के परिवारजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।