सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर बोला बड़ा राजनीतिक हमला, कहा-“जहां दिखे सपाई, वहीं बिटिया घबराई”

0

सीएम योगी बनाम अखिलेश

Share this news

मुजफ्फरनगर, (वाइब्रेंट भारत न्यूज नेटवर्क): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए उनकी समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा तंज कसा है। सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ”जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।” योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में शुक्रवार को मीरापुर (मुजफ्फरनगर) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की उम्मीदवार मिथिलेश पाल तथा कुंदरकी (मुरादाबाद) से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर व गाजियाबाद से संजीव शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इन सभाओं में योगी ने विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख घटक सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। लखनऊ में जारी एक बयान के अनुसार अपने संबोधन में योगी ने कहा, ”2012-17 (अखिलेश यादव के नेतत्व की सपा सरकार) के बीच नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झंडा-समझो बैठा है कोई गुंडा।” हाल के महीनों में अयोध्या और कन्नौज में दुष्कर्म के मामलों में सपा से संबंधित आरोपियों की ओर इशारा करते हुए योगी ने तंज किया कि ”आज (यह कहावत चरितार्थ है) जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। अयोध्या, कन्नौज में सबने इनके कारनामे को देखा है।”

सपा के नए ब्रांड को लोकलाज की चिंता नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा, ” यह सपा का नया ब्रांड है। इन्हें लोकलाज की चिंता नहीं है, अगर इन्हें लातों से ठीक नहीं करेंगे तो यह ठीक कैसे होंगे।” उन्होंने कहा, ”मान्यता रही है कि गांव की बहन-बेटी सबकी बहन-बेटी। हम सब इसे मानने वाले लोग हैं, लेकिन सपा ने इस ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है। सपा मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल पर इनके वास्तविक संस्कार दिखते हैं, जहां यह घटिया स्तर की बातें करते हैं।” योगी ने कहा, ”इस महीने के अंत तक 60,200 पुलिसकर्मियों की भर्ती के परिणाम आने वाले हैं। पहले शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर आदि जनपदों के नौजवान उपेक्षित होते थे, अब वे बिना किसी भेदभाव सरकारी नौकरियों में भर्ती होते हैं।” उन्होंने कहा, ”जब युवा पास होंगे तो सपाइयों के चेहरे फीके पड़ जाएंगे।

पहले भर्ती में होती थी सैफई की सूची

पहले भर्ती में सैफई की सूची होती थी, अब मेरिट के आधार पर सूची निकलती है। नौकरियों में 20 फीसदी बेटियां होंगी और जब सपाई छेड़छाड़ करेंगे तो बेटियां घूसा, जूता-लात मारेंगी।” उप्र में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र की नौ सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। यह मतदान पहले 13 नवंबर को होना था लेकिन निर्वाचन आयोग ने त्योहारों की वजह से इसे आगे बढ़ाकर 20 नवंबर को कर दिया है। मुख्यमंत्री ने इशारों में कहा,”लोकसभा चुनाव में खटाखट-खटाखट (कांग्रेस) की सहयोगी रही समाजवादी पार्टी को फटाफट-फटाफट सफाचट करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed